बुधवार, 20 मार्च 2019

कैंसर (होम्‍योपैथिक के चमत्‍कार भाग-2 पुस्‍तक से)


                    (होम्‍योपैथिक के चमत्‍कार भाग-2 पुस्‍तक से)


                                कैंसर
1-प्रोस्‍टेट कैंसर :- Crotaus Hor 30, 200 Chimaphilla Q प्रोस्‍टेट कैसर के लिये उत्‍तम दवा है ।
                                         (होम्‍यो0गगन जुलाई सित0 2010)
2-अनुभव डॉ दीतेश शाह बडौदा ने निम्‍न दबाओ के उपयोग की अनुशांसा की है
माइनर क्‍यू एनाकाडियम क्‍यू फाईटोलक्‍क क्‍यू एंव कार्सिनोसिन 200 पन्‍द्रह दिन में एक खुराक
                                              (होम्‍यो0गगन जुलाई सित0 2010)
3-ओठो का कैंसर :- एन्‍टीम म्‍यूर 30 क्रियेजोटम ,कान्‍डयूरनगो सीपिया
                                               (होम्‍यो0गगन अप्रे0जून0पृक्र22 2010)
4-जीभ पर टयूमर होना :- गैलियम एपेरिन डॉ0बोरिक ने अपने मेटेरिया मेडिका पृक्र0255 में लिखा है कि जीभ के कैंसर धॉवों एंव गाठदार अबंदो में इस दवा का व्‍यवहार होता है । जिसकी प्रमाणिकता चिकित्‍सा जगत में सिद्ध हो चुकी है ।
5-लीवर कैंसर :- Choesterinum  लीवर कैंसर की उत्‍कृष्‍ट दवा है लीवर का बढ जाना लीवर के पास र्दद चलते समय दर्द जिसे मरीज दवाये रखता है ।
6-पान जर्दा सेवन करने वालो का मुंह कट जाने पर :- काली म्‍यूर
डॉ0 हैनिमैन :- डॉ0 हैनिमैन ने अपनी पुस्‍तक कोनिक डिसीज में कैंसर को सोरा से उत्‍पन्‍न माना है ।
7-पान तम्‍बाखू से मुंह में छाले होने पर :- मर्कशाल नाईट्रिक ऐसिड काली ब्रोम , हाईड्रास्टिक
8-अनुभव :- हाईडास्टिक केन क्‍यू  तथा कैलेन्‍डुला क्‍यू इन दोनो दवाओं को आपस में मिला कर इसका सेवन अन्‍य शक्तिकृत दवाओं के साथ करने से उचित परिणाम मिलते है परन्‍तु केवल छांलों के साथ मुंह में छोटी छोटी सी गॉठे हो तो उक्‍त काम्‍बीनेशन में फाईटोलक्‍का क्‍यू और समलित किया जा सकता है ।
9-जिगर का कैंसर :- कोलेस्‍टनरीनम
10-कार्सिनोसिन :- यह कैंसर से बनाई जाने वाली एक नोसोड दवा है । इस दबा की प्रुंविग डॉ0 डब्‍लू एल टैम्‍पलटन ने किया था और डॉ0 फाऊविष्‍टर ने इसका रो्गियों पर परिक्षण किया था । डॉ0क्‍लार्क का कथन है कि जिस रोगी में या उसके वंश में कैसर का इतिहास पाया जाये उसे यह दबा देने से रोग धीमा पड जाता है । डॉ0 ले हन्‍टे कपूर का कथन है कि कैंसर का कोई भी रोग ऐसा नही है जिस रोग की किसी न किसी अवस्‍था में इससे लाभ न हो वे कहते है कि कैसर के रोग को यह औषधि देनी ही चाहिये इससे लाभ की संभावना बनी रहती है  । वंश में कैंसर के इतिहास पाये जाने पर इस दबा का प्रयोग निर्देशित है ।  
11मुंह के अन्‍दर छॉल तथा मुंह से बदबू (बैराईटा कार्ब ):- मसूढों से रक्‍त ,मुंह के भीतरी भाग में छॉले एंव मुंह से बदबू आने पर बैराईटा कार्ब
12- तॅबाखू एंव अफीम छोडने के लिये (आरम म्‍यूर 12 एक्‍स):- डॉ हेल का कथन है कि आरम म्‍यूर 2 एक्‍स का कुछ दिनों तक सेवन किया जाये तो तम्‍बाखू तथा अफीम खाने की आदत छूट जाती है

              डॉ0 सत्‍यम सिंह चन्‍देल बी0एच0एम0एस0
                     डॉ0कृष्‍ण भूषण सिंह चन्‍देल
                       ईमेल- jjsociety1@gmail.com
          https://jjehsociety.blogspot.com
                          मो0-9300071924
                           9630309033

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें