यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

ब्यूटी पार्लर एंव ब्यूटी क्लीनिक में अन्तर


                ब्यूटी पार्लर एंव ब्यूटी क्लीनिक में अन्तर
     
              ब्यूटी पार्लर एंव ब्यूटी क्लीनिक में मूलभूत अन्तर है  ब्यूटी पार्लर में सौन्‍द्धर्य का श्रृंगार का कार्य किया जाता है । जबकि ब्यूटी क्लीनिक में सौन्‍द्धर्य  से सम्बन्धि समस्याओ का उपचार किया जाता है । ब्यूटी पार्लर में सजावट का कार्य जैसे फेसियल बालों को रंगना या बालो की कटिंग जैसा कार्य किया जाता है । जबकि ब्यूटी क्लीनिक मे बालों के क्षडने या समय से पहले सफेद होने                                                                     जैसी समस्याओ का उपचार हर्बल तरीके से किया जाता है । इसी प्रकार से यदि चहरे पर मस्से या महासे हो रहे है या चेहरा काला पडता जा रहा है चेहरे का सौन्‍द्धर्य यदि चला गया है तो इसका उपचार किया जाता है । ब्यूटी पार्लर में सौन्‍द्धर्य से सम्बधित रोग या अन्य इसी प्रकार की समस्या जो रोग की श्रेणी में आती है ऐसी समस्याओ का उपचार इनके पास नही होता। जबकि ब्यूटी क्लीनिक में इस प्रकार की समस्याअंो का उपचार हर्बल व प्राकृतिक तरीके से बिना किसी नुकसान के किया जाता है । ब्यूटी पार्लर सैलून की दूकानो की तरह से सिमट कर रह गई है । जबकि ब्यूटी क्लीनिक में सौन्‍द्धर्य  से सम्बधित समस्याओ के उपचार की अवधारण बहू उदेश्यी व हानिरहित होती है। ब्यूटी क्लीनिक के प्रत्येक उपचार सुरक्षित व नुकसान रहित है जो चिकित्सा कानून के दायरे में नही आते  ब्यूटी क्लीनिक सौन्‍द्धर्य  निदान की एक नई अवधारण है , जिसकी कई ब्राॅचेस है । ब्यूटी क्लीनिक में सौन्‍द्धर्य  समस्याओ का जहाॅ उपचार हर्बल तरीके से किया जाता है वही आज के नये आधुनिक फैशन की माॅग को यह पूरा करती है । जैसे ब्यूटी क्लीनिक में एक ही छत के नीचे सौन्‍द्धर्य  समस्याओ का निदान विभिन्न हर्बल चिकित्सा पद्वतियो (जैसे प्राकृतिक चिकित्सा योगा ब्यूटी होम्योपंचर कपिंग उपचार मेगनेट चिकित्सा एक्युपंचर आदि) से किया जाता है । वही आधुनिक फैशन की नई जरूरते जैसे टैटू पिर्यसिग व आधुनिक नये प्रचलित फेैशन आकृषक ब्यक्तीत्व आकृषक ब्यवहार आदि की समस्त जानकारीयाॅ व इसकी व्यवस्थाये इनके पास उपलब्ध होती है । पार्लर में केवल सजावट का कार्य किया जाता है । पार्लर संचालिकाये स्थानीय स्तर पर इसका प्रशिक्षण प्राप्त करती है अर्थात प्रशिक्षण देने वाले स्वयं इन विषयों की आधी अधूरी जानकार रखते है जो अपने प्रशिक्षणार्थीयो को आधी अधूरी जानकारीयाॅ ही उपलब्ध कराते है । ब्यूटी क्लीनिक के प्रत्येक ब्राॅच का प्रशिक्षण किसी दक्षता प्राप्त व्यक्तीयो या मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा दिया जाता है । क्लीनिक की पूरी विद्या वैज्ञानिक होती है ,जिसके परिणाम निश्चित होते है । पार्लर की तरह बिना किसी प्रणाम के कोई भी कार्य नही किया जाता अर्थात ब्यूटी क्लीनिक का प्रयोेग पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से होता है । ब्यूटी पार्लर का कार्य कोई भी कम पढा लिखा व्यक्तिी सीख सकता है । जबकि क्लीनिक का कार्य सीखने के लिये ब्यक्ती केा कम से कम साईन्स विषय से स्नातक होना अति आवश्यक है । पार्लर का कार्य स्थानीय स्तर पर किसी भी पार्लर संचालिका से सीखा जा सकता है । जबकि क्लीनिक का प्रशिक्षण इसके विषयों के अनुरूप विषय वस्तु विशेषज्ञो से ही प्राप्त किया जा सकता हेै । ब्यूटी पार्लर गली कूचों में खुलते जा रहे है इस लिये इस व्यवसाय में प्रतिस्पृ़द्र्व (काम्पटीश) अधिक होने से इसमे लाभ कम है । ब्यूटी क्लीनिक, इस समय केवल महानगरों तक ही सीमित है इसलिये इस  व्यवसाय मे काम्पटीश नही है व लाभ अधिक हेै । ब्यूटी पार्लर के जानकार गली चैराहो में मौजूद है जबकि ब्यूटी क्लीनिक के जानकारो का अभी व्याप्त अभाव है । पार्लर में मात्र एक दो विषय होते है जैसे सजाना सवारना  फेशियल  कटिंग या बालो को काटना आदि आदि  परन्तु ब्यूटी क्लीनिक में नये नये आधुनिक फैशन के साथ नये हर्बल उपचार की विभिन्न ब्राॅचेस उपलब्ध होती है जिसका प्रशिक्षण उस विषयों के जानकार विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता हेै । पार्लर किसी एक विषय से सम्बन्धित होता हेै जबकि क्लीनिक में कई ब्राॅच एक साथ कार्य करती है । ब्यूटी पार्लर में सौन्र्दय से सम्बधित बीमारीयो का इलाज की व्यवस्था नही होती जबकि ब्यूटी क्लीनिक में हर प्रकार के सौन्द्र्वय से सम्बधित बीमारीयो के इलाज के लिये अलग अलग चिकित्सा पद्वतियों के चिकित्सकों की व्यवस्थाये ब्यूटी क्लीनिक वाले अपने यहाॅ उपलब्ध करते है । ब्यूटी पार्लर का कार्य सीमित होता है जबकि ब्यूटी क्लीनिक का कार्य क्षेत्र व्यापक व बहुउद्वेश्यी होता है अर्थात इसमे नये आधुनिक फैशन की तमाम जरूरते पूरी की जाती है । उपचार की
हर्बल व प्राकृतिक व्यवस्थाये इनके यहॅा उपलब्ध होती है परन्तु आवश्यकता पढने पर या समय समय पर ये अपने यहाॅ पर  विभिन्न चिकित्सा पद्वतियों के मान्यता प्राप्त चिकित्सको की सेवायें ये अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है । ब्यूटी क्लीनिक में एक ही छत के नीचे सौन्‍द्धर्य  से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओ व अत्याधुनिक फैशन की जरूरते एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाती है । सौन्‍द्धर्य  से सम्बधित भविष्य मे होने वाली समस्याओ से बचने के लिये पूर्व से ही सावधान कर दिया जाता है । एक लम्बे समय तक सौन्‍द्धर्य  को स्थाई रखने के लिये प्राकृतिक उपयाये बतलाये जाते है । किसी व्यक्तीत्व को कैसे निखारा जाये आत्म बल बढाने हेतु मनोवैज्ञान का सहारा लिया जाता है कहने का अर्थ मनोविज्ञान जैसे विषयो का अध्ययन कराया जाता है वैज्ञानिक तरीके से सौन्‍द्धर्य  को लम्बे समय तक कायम रखने के साथ समाज मे अपने व्यक्तीत्व को निखारने हेतु वैज्ञानिक पक्ष का मनोवैज्ञानिक अध्ययन कराया जाता है । किस व्यक्तीत्व पर क्या अच्छा लगता है उसका व्यवहार कैसा होना चाहिये कैसे बोलना चाहिये कैसे चलना चाहिये यह सभी ब्यूटी क्लीनिक में सिखलाया जाता है । ब्यूटी क्लीनिक में यह भी सिखलाया जाता है कि आप साधारण व्यक्ती से अलग कैसे दिख सकते है । आप की अपनी पहचान एक सामान्य व्यक्ती से हट कर अलग किस प्रकार से होगी इन सभी बातो को इसमें बडी ही बारीकी से व बडी ही सरलता से इस प्रकार से सिखलाया जाता है कि एक साधारण से साधारण व्यक्ती एक आकृषक व्यक्तीत्व का मालिक तो बन ही जाता है परन्तु वह जहाॅ कही भी जाता है अपनी एक अलग पहचान व अन्दाज छोड जाता है । जिसे लोग वर्षो तक नही भूल पाते । इसलिये ब्यूटी क्लिीनिक सौन्‍द्धर्य  से सम्बन्धित हर पहेलू को छूता है । नये फैशन की जानकारीयाॅ देता है इसके साथ किस शरीर में कैान सा फैशन या पहनाव अच्छा लगेगा इसकी जानकारीयाॅ भी इसमें उपलब्ध कराई जाता है । ब्यूटी पार्लस के निःशुल्क प्रचार प्रसार व प्रशिक्षण हेतु अभी तक कोई राष्ट्रीय स्तर की संस्था नही है । केवल शासकीय स्तर पर कौशल विकास कार्यक्रम के माघ्यम से यह सम्पादित किया जा रहा है । जो केवल ब्यूटीपार्लस की जानकारीयाॅ ही देते है । परन्तु ब्यूटी क्लीनिक यह राष्ट्रीय स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण वो भी महिलाओं के बचे हुऐ समय में उनकी सुविधानुसार उपलब्ध कराती है । इसमें ई मेल दूरस्थ अध्ययन आदि शामिल है । इसके अध्ययन हेतु जरूरतमंद महिलाये अपने मेल ऐडेस पर ब्यूटी क्लीनिक की अध्ययन सामग्रीयाॅ प्राप्त कर घर पर अध्ययन करती है एंव मेंल से एक्जाम देकर पास होने पर उन्हे दूसरे विषयों की पाठय सामग्रीयाॅ भेजी जाती है पूरा कोर्स होने पर उन्हे निःशुल्क प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाता है । ब्यूटी पार्लस संचालिकाये चाहे तो इसका लाभ उठा कर अपने पार्लस को लाभ का व्यवसाय बना सकती है ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें